रायपुर। लोकसभा सांसद अभिषेक सिंह ने आज एक बार फिर जोरदार शब्दों में उन आरोपों का खंडन किया है जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हवाले से यह कहा गया है कि पनामा पेपर मामले में सिंह भी शामिल हैं।
सांसद अभिषेक सिंह ने आज यहां मीडिया को जारी अपने बयान में कहा, ”मैंने पहले भी यह कह चुका हूं और आज भी दावे के साथ यह कह रहा हूं कि मेरे तथाकथित विदेशी एकाउंट से संबंधित जो विषय उठाया जा रहा है वह पूरी तरह असत्य और राजनीति से प्रेरित है। मैं एक बार फिर यह स्पष्ट कर रहा हूं कि मेरा न ही विदेश में कोई बैंक खाता है और न ही मैंने किसी विदेशी कंपनी में कोई निवेश किया है।’
अभिषेक सिंह ने कहा, ”जहां तक जांच का प्रश्न है, तो यह सर्व विदित है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर केंद्र सरकार द्वारा काले धन और अवैधानिक विदेशी खातों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।”