दिल्ली. व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्ज़न ऐप में नया पेमेंट फीचर जोड़ा गया है। इसकी मदद से यूज़र क्यूआर कोड स्कैन करके पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। हाल ही में WhatsApp पर सेंड टू यूपीआई आईडी फीचर आया था।

देखा जाए तो अब यूज़र के पास जल्द ही इस लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप से पेमेंट करने का एक और तरीका आ जाएगा। इसके अलावा व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा ऐप पर एडवांस्ड जिफ सर्च और स्टीकर्स सर्च जैसे फीचर की भी झलक मिली है। लेकिन ये फीचर डिफॉल्ट में डिसेबल हैं। इतना तो तय है कि बीटा टेस्टिंग के दौरान सामने आने वाली कमियों को दूर करने के बाद इन फीचर को जल्द ही स्टेबल ऐप का हिस्सा बनाया जाएगा। अगर आपने गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के लिए सब्सक्राइब किया है तो आप WhatsApp वर्ज़न 2.18.93 पर चले जाएं। इस फीचर की मदद से यूज़र क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट कर पाएंगे।

इसके लिए व्हाट्सऐप एंड्रॉयड बीटा यूज़र को Settings > Payments > New Payments > Scan QR code में जाना होगा। इसके बाद आपको क्यूआर कोड स्कैन करने का विकल्प मिलेगा। इसके बाद आपसे भेजे जाने वाली राशि के बारे में पूछा जाएगा। फिर, वेरिफिकेशन के लिए यूपीआई पिन मांगा जाएगा।

याद रहे कि WhatsApp ने फरवरी महीने में चुनिंदा एंड्रॉयड स्मार्टफोन और आईफोन यूज़र के लिए पेमेंट सर्विस फीचर को लॉन्च किया था। इसके बाद “Send to UPI ID” फीचर लाया गया ताकि यूज़र किसी खास यूपीआई आईडी से सीधे पैसे भेज पाएं। हालांकि, इस ऐप में क्यूआर कोड पेमेंट का विकल्प नहीं था जो पेटीएम जैसे ऐप में है। अब व्हाट्सऐप के लेटेस्ट बीटा ऐप में इस फीचर को पेश कर दिया गया है।

WhatsApp पर जल्द एडवांस्ड जिफ सर्च फीचर आ सकता है। इसे बीटा ऐप हिस्सा बना दिया गया है, लेकिन डेवलपमेंट के कारण यह फिलहाल डिसेबल है। इसकी मदद से यूज़र ट्रेंडिंग, हैप्पी और डासिंग जैसी कैटेगरी में जिफ खोज पाएंगे।

सेजिंग ऐप व्हाट्सऐप दो नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके आने के बाद ऐप में कॉन्टेक्ट को जोड़ना और आसान हो जाएगा। इनमें पहला फीचर- क्यूआर कोड स्कैनर का है और दूसरा फीचर- एड कॉन्टेक्ट का है। इन दोनों फीचर की मदद से यूजर्स अपने कॉन्टेक्ट को आसानी से शेयर कर सकेंगे और दूसरे कॉन्टेक्ट को आसानी से जोड़ सकेंगे। इसमें क्यूआर कोड स्कैनिंग का फीचर ठीक उसी तरह रहेगा, जिस तरह इंस्टाग्राम में ‘नेमटैग’ और स्नैपचैट में ‘स्नैपकोड’ का है।

रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप ‘शेयर कॉन्टेक्ट इन्फो वाया क्यूआर’ के फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से हर यूजर का एक क्यूआर कोड जनरेट होगा, जिसे स्कैन करते ही यूजर की प्रोफाइल पिक, नंबर दिखेगा और इसे अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में जोड़ सकेंगे। इस फीचर के जरिए ऐप को बिना बंद किए ही कॉन्टेक्ट को जोड़ सकेंगे। क्यूआर कोड का सबसे बड़ा फायदा यही रहेगा कि यूजर को अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट में नंबर जोड़ने पर सारी डिटेल भरने की जरुरत नहीं होगी

कंपनी अपने ‘एड कॉन्टेक्ट’ फीचर को रीडिजाइन करने पर भी काम कर रही है। अभी एड कॉन्टेक्ट पर टैप करने के बाद नया पेज ओपन होता है, जिसमें किसी यूजर की कॉन्टेक्ट डिटेल्स डाली जाती है। लेकिन अपडेट होने के बाद जो नया पेज ओपन होगा, उसमें अपना देश सिलेक्ट करना होगा और उसके बाद कंट्री कोड अपने आप आ जाएगा। इसके बाद जैसे ही आप नंबर डालेंगे, तो पता चल जाएगा कि ये नंबर व्हाट्सऐप पर है या नहीं।