Share Market Update : शेयर बाजार में आज यानी 27 जून को गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 78,550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी करीब 50 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. यह 23,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयरों में गिरावट और 13 में तेजी देखने को मिल रही है. आईटी, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. इससे पहले शेयर बाजार ने 25 और 26 जून को लगातार 2 दिन ऑल टाइम हाई बनाया था.
एशियाई बाजारों में गिरावट
एशियाई बाजारों में भी आज गिरावट देखने को मिल रही है. जापान का निक्केई और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स करीब 1% नीचे है. वहीं, हांगकांग का हैंग सेंग 2% नीचे कारोबार कर रहा है.
बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (F..) ने ₹3,535.43 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों (D..) ने ₹5,103.67 करोड़ के शेयर खरीदे. बुधवार को अमेरिकी बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिली. डाउ जोंस 0.04% ऊपर रहा.
वहीं, नैस्डैक 0.49% और एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.16% की बढ़त के साथ बंद हुआ. कल बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई इससे पहले कल यानी 26 जून को शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया था. सेंसेक्स 620 अंकों की बढ़त के साथ 78,674 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.
वहीं, निफ्टी में भी 147 अंकों की तेजी आई. यह 23,868 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 78,759 और निफ्टी ने 23,889 का स्तर छुआ था. वहीं, कल यानी 25 जून को सेंसेक्स और निफ्टी ने ऑल टाइम हाई भी बनाया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक