India vs England T20 WC 2024 semifinal: अमेरिका और वेस्ट इंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 68 रन से करारी शिकस्त देते हुए फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मे भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा.
इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्ले से शानदार पारी खेली. इसके बाद कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की दमदार गेंदबाजी से भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई. भारत अब शनिवार को खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा. भारतीय टीम ने 10 साल बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है. भारत ने पहले 2007 और 2014 में फाइनल खेला था, जिसमें 2007 में जीत मिली थी.
रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 57 रन बनाए और सूर्यकुमार यादव ने 47 रन जोड़े, जिससे भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रन पर ढेर हो गई. कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट झटके, अक्षर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक 25 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर रहे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक