स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने इस मैच को 6 विकेट से 2 गेंद रहते जीत लिया.
6 विकेट से जीता भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में टॉस का बॉस ऑस्ट्रेलिया बना और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से शॉर्ट 33, फिंच 28, और कैरी ने 27 रन की पारी खेली.
टीम इंडिया के गेंदबाजों में क्रुणाल पंड्या ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले, कुलदीप यादव को 1 विकेट मिला
165 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम इंडिया की ओर से कप्तान विराट कोहली 41 गेंद में 61 रन बनाकर नाबाद रहे. कोहली ने अपनी पारी में 4 चौका और 2 सिक्सर उड़ाए. इसके अलावा शिखर धवन ने 22 गेंद में 41 रन. रोहित शर्मा 16 गेंद में 23 रन. और दिनेश कार्तिक 18 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे, लोकेश राहुल ने 14 रन की पारी खेली, रिषभ पंत का खाता भी नहीं खुला.
सीरीज हुआ बराबर
इस तरह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी-20 मैच की सीरीज बराबरी पर खत्म हुई. इससे पहले सीरीज के पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी. सीरीज का दूसरा टी-20 मैच बारिश में धुल गया था. सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम ने बाजी मारी. सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुआ.