नई दिल्ली. दिल्ली में गुरूवर को देर तक तेज बारिश हुई है. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली. लेकिन कई जगहों पर जलभराव होन से लोगों का नुकसान भी हुआ. इसी कड़ी में भारी बारिश की वजह से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव के आवास के बाहर पानी भर गया. जिसके बाद सांसद को उठाकर दो लोगों ने गाड़ी तक पहुंचाया गया .

प्रोफेसर के साथ मोए-मोए हो गया: शादी के 14 साल बाद पत्नी की पता चली ऐसी बात, उड़ गए होश, दर्ज कराई FIR

दरअसल, देश में मानसून की एंट्र हो गई है. लोगों को अब गर्मी से राहत मिलने लगी है. इसी कड़ी में गुरूवार को दिल्ली में भी जमकर बारिश हुई. बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव होने लगे. जिससे सपा सांसद गोपाल यादव के दिल्ली स्थित आवास के बाहर का इलाका जलमग्न हो गया. ऐसी स्थिति में उन्हें गाड़ी तक जाने के लिए दो लोगों सहारा लेना पड़ा.

Paper Leak: बेदीराम के बाद OP Rajbhar की मुश्किलें बढ़ना तय ! BJP ने लिया ये फैसला

दिल्ली स्थित आवास के बाहर हुए जलभराव को लेकर सपा सांसद रामगोपाल यादव का बयान आया. जिसमें उन्होंने कहा कि “NDMC तैयार नहीं रहता है. इस बार काफी देर से बारिश हुई है. लेकिन फिर भी नाले साफ नहीं किए गए. इस इलाके में अधिकतर मंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसदों के आवास हैं. गृह राज्य मंत्री भी हैं, जिनके अंतर्गत NDMC आता है. स्थिति ऐसी है कि हमें बाहर निकलने के लिए दूसरों का सहारा लेना पड़ा है.”

बच्चों का साहस देख हैरान हुए IAS अफसर, फरियाद लेकर पहुंचे डीएम ऑफिस, साहस की हो रही खूब चर्चा

गौरतलब है कि भीषण गर्मी के बाद मानसून आने से लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिल गई है. जिन जिलों में मानसून ने एंट्री की है उनमें गोरखपुर,गाजीपुर,देवरिया, कुशीनगर,वाराणसी,जौनपुर,सिद्धार्थनगर,मऊ,महाराजगंज, बलिया,सोनभद्र,संत कबीर नगर,जालौन,ललितपुर,झांसी, हमीरपुर शामिल हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m