मोगा. पंजाब में मौसम ने अंगड़ाई ली है। भारी गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गई है और झमाझम बारिश ने मौसम बदल दिया है। कई जिलों में बारिश इतनी हुई है कि जलाजल की स्थिति निर्मित हो गई है।
बारिश के कारण गर्मी से राहत तो लोगों को मिल गई है लेकिन दूसरे तरफ अब लोगों को पानी भरने की समस्या से जूझना पड़ रहा है। करीब 100 गांव ऐसे हैं जिनसे भारी बारिश के कारण संपर्क टूट चुका है।
बीते दिन से पंजाब के कई जिलों में बारिश हो रही है कहीं हल्की मध्य तो कहीं भारी बारिश के कारण जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है। लगातार बारिश के चलते बिजली गोल हो गई है, वहीं पहाड़ी इलाकों का पानी मैदानी इलाकों में पहुंचकर बाढ़ की स्थिति को निर्मित कर रहा है। कुछ ही घंटे की बारिश ने नदी तालाब का स्तर भी बढ़ा दिया है।
नवांशहर में बीती शाम तक 57.5 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है।जिला नवांशहर के कई इलाको में पानी भरा पड़ा हुआ है। काठगढ़ की खड्ड में पहाड़ों से भारी मात्रा में पानी आने से बाढ़ की स्थिति बन गई है। जानकारी मिली है कि काठगढ़ में भारी मात्रा में पनी आने से एक पुल बह गया है जिससे आसपास के करीब 100 गांवों का सम्पर्क टूट गया है।
लोगों में है दहशत
बारिश का असर खड्डे में दिख रहा है। पानी का स्तर लगातार बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल है, लोगों को भय है कि उनके गांव बाढ़ न आ जाए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक