SA vs IND Final T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्ट इंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के फ़ाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच ब्रिजटाउन के बारबाडोस स्थित केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम खेले जा रहे इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
बता दें कि मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही हैं. ऐसे में सभी को आज रोमांचक मुकाबले की उम्मीद होगी. हालांकि, बारबाडोस का मौसम रंग में भंग डालने का काम कर सकता है. इसके मद्देनजर फाइनल के लिए 30 जून को रिजर्व डे रखा गया है. आइए मैच से जुड़े कुछ अहम अपडेट्स पर डालते है एक नजर.
भारत और साउथ अफ्रीका में किसका पलड़ा भारी?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक टी20 में कुल 26 मैच हुए हैं, जिनमें से भारत ने 14 जबकि अफ्रीकी टीम ने 11 मैच जीते हैं. एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया. टी20 विश्व कप में यह टीमें 6 बार आमने-सामने हुई हैं. जिसमें से चार मैच भारत, जबकि साउथ अफ्रीका ने 2 में जीत दर्ज की है. इस तरह टीम इंडिया का पलड़ा भारी है.
कैसी है बारबाडोस की पिच?
भारत और अफ्रीका के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में यह फाइनल मैच होना है, जहां इस सीजन अब तक 8 मैच हुए है. इनमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 और चेज करने वाली टीम ने भी तीन मैच जीते. एक मैच टाई और एक बेनतीजा रहा. यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 166 रन है.
पिच से किसे मिलेगी मदद?
केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा विकेट मिले हैं. पेसर्स ने यहां 7.88 की इकॉनमी रेट से 59 विकेट लिए हैं. फाइनल मैच इस स्टेडियम की पिच नंबर 4 पर होना है. यहां स्पिनर भी असरदार भी होते हैं. कुल मिलाकर बल्लेबाजों के लिए काफी संघर्ष करना पड़ सकता है.
बारिश बन सकती है विलन
टी20 विश्व कप 2024 के इस फाइनल मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है, रिपोर्ट दावा कर रही हैं कि बारिश की वजह से मैच धुल भी सकता है, क्योंकि बारबाडोस में शनिवार और रविवार को बारिश के एक जैसे आसार हैं. शनिवार को जहां बारिश के 78 फीसदी चांस हैं तो वहीं 30 जून यानी रिजर्व डे के लिए 61 प्रतिशत बारिश की आशंका है.
रिजल्ट के लिए दोनों तरफ से 10-10 ओवर जरूरी (IND vs SA Final)
भारत और साउथ अफ्रीका के इस मैच के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है. यानी अगर 29 को मैच नहीं हुआ तो 30 को इसे पूरा करने की कोशिश होगी. इसके साथ ही 90 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया गया है. मैच होने के लिए दोनों साइड से कम से कम 10-10 ओवर होना जरूरी है.
मैच नहीं हुआ तो कौन बनेगा चैंपियन?
मान लीजिए अगर आज और कल बारिश होती रही और मैच नहीं हो पाया तो फिर क्या होगा? ऐसी कंडीशन में नियमों के हिसाब से दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा. क्योंकि इस सीजन दोनों टीमों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है. ना तो अफ्रीका एक भी मैच हारी और ना ही टीम इंडिया ने कोई मैच गंवाया.
भारत और साउथ अफ्रीका दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान),विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
साउथ अफ्रीका
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्जे, तबरेज शम्सी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक