टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि, टीम ने शुरुआत में ही 34 रन पर 3 विकेट गंवा दिए. इसके बाद विराट कोहली ने धैर्य से खेलते हुए पारी को संभाला और 48 गेंद पर अर्धशतक लगाया. कोहली को अक्षर पटेल का साथ मिला, जिन्होंने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए.

कोहली ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड

फाइनल में विराट कोहली ने बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए. कोहली अब 4188 रन बना चुके हैं, जबकि बाबर आजम के 4145 रन हैं. इस सूची में पहले नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिनके 4231 रन हैं.

कोहली का फाइनल में 10 साल बाद अर्धशतक

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 10 साल बाद अर्धशतक लगाया. उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 77 रन बनाए थे. इस बार कोहली ने 48 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और कुल 76 रन बनाए. कोहली ने इस दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए. बता दें कि कोहली टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए दूसरे सबसे स्लो अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज थे और आज 48 गेंद पर उन्होंने फिफ्टी जड़कर इसमें और इजाफा कर दिया.

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए दूसरा सबसे स्लो अर्धशतक

49 – सूर्यकुमार यादव बनाम यूएसए, 2024
48 – विराट कोहली बनाम साउथ अफ्रीका, 2024
45 – विराट कोहली बनाम पाकिस्तान, 2021
44 – गौतम गंभीर बनाम बांग्लादेश, 2009
44 – रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज, 2014

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H