Rajasthan News: प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा राजस्थान के किसानों के लिये मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ करेंगे। आज टोंक के कृषि उपज मण्डी में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के 65 लाख से अधिक किसानों को योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 650 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का सीधा उनके बैंक खातों में हस्तान्तरण किया जायेगा।
राजस्थान के सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक के अनुसार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों एवं किसानों की कृषि संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये किसानों को प्रतिवर्ष 2000 रुपये की अतिरिक्त राशि देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 65 लाख से अधिक पात्र लाभार्थी किसानों को इसका फायदा मिलेगा।
किसानों को प्रथम किश्त के रूप में एक हजार रूपये तथा दूसरी व तीसरी किश्त के रूप में 500-500 रुपये उनके खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किश्त के साथ हस्तान्तरित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश का किसान अब सम्मान के साथ कृषि संबंधी आवश्यकताओं को पूरी कर पायेगा।
21 सोसायटियों पर मिलेगी कस्टम हायरिंग सेंटर की सुविधा
सहकारिता मंत्री ने बताया कि प्रदेश में किसानों को ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से किराये पर उच्च तकनीक से युक्त कृषि उपकरण उपलब्ध कराने के लिये कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा राज्य स्तरीय समारोह में 21 कस्टम हायरिंग सेंटर्स की सौगात देंगे। कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिये प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति को 8 लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा।
51 महिला ग्राम सेवा सहकारी समितियों को 3-3 लाख रुपये की हिस्सा राशि
सहकारिता मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार महिला सशक्तीकरण के लिये प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में राज्य सरकार प्रदेश में 51 महिला ग्राम सेवा सहकारी समितियों को 3-3 लाख रुपये की हिस्सा राशि का हस्तान्तरण करेगी। उन्होंने बताया कि महिला सहकारी समितियों का संचालन एवं प्रबंधन महिलाओं द्वारा ही किया जायेगा। इन समितियों के गठन से महिलाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होगा तथा अपने विकास और कल्याण के लिये स्वयं निर्णय कर सकेंगी।
किसानों को मिलेगा 350 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण
सहकारिता मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों को अधिक अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली ऋण उपलब्ध कराने के लिये 1000 करोड रुपये की वृद्धि कर 23 हजार करोड रुपये का ऋण वितरण का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा 30 जून को रिकार्ड 350 करोड रुपये का ऋण वितरण किया जायेगा। प्रदेश किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार तेजी से ऋण वितरण किया जा रहा है। अब तक 25 लाख से अधिक किसानों को 10 हजार करोड रुपये का ऋण दिया जा चुका है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG News : 11KV तार से टकराया ट्रेलर, बुरी तरह झुलसे दो लोग, एक की मौत
- Bihar Weather Update: बिहार में अभी और सताएगी ठंड, जानें कब मिलेगी ठुठरन से मिलेगी निजात?
- Rajasthan News: धौलपुर में भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक बरामद, तीन गिरफ्तार
- कांग्रेस विधायक की बढ़ सकती है मुश्किलेंः हाईकोर्ट ने गवाहों की सूची पेश करने के लिए दिया अंतिम मौका, जानिए क्या है मामला
- Budget 2025: बजट को लेकर आई बड़ी खबर, 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, वित्त मंत्री सीतारमण इस दिन पेश करेंगी