शिखिल ब्यौहार, भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान पर मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी राहुल पर लगातार हमलावर है। बीजेपी ने कहा कि यह बयान सोची समझी साजिश का हिस्सा है। विदेशी एजेंट राहुल विदेशी एजेंटे को लागू करना चाहते हैं। वहीं इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल प्रो मुस्लिम या प्रो हिंदू नहीं है। बीजेपी हिंदूवादी है तो हिंदुओं को 50 रुपए लीटर में पेट्रोल दें।
भाजपा ने पूछा सवाल
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष बनते ही सदन में अपनी सनातनी विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है। कांग्रेस समय-समय पर हिंदुओं को प्रताड़ित, अपमानित करने का करती काम है। हिंदू आतंकवादी, भगवा आतंकवाद, राम को काल्पनिक बताना कांग्रेस का एजेंडा रहा है। हिंदू हिंसक कैसे हो गया ? राहुल गांधी बताएं ?
कांग्रेस पर तुष्टीकरण का भूत सवार- BJP
आशीष ने कहा कि हिंदू को हिंसक बताना यह सोची समझी राजनीति का हिस्सा है। देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने का षड्यंत्र है। विदेशी एजेंट राहुल गांधी विदेशी एजेंडे को लागू करने में जुटे है। कांग्रेस हिंदुओं को गाली देना और अपशब्द कहने का काम करती है। देश की जनता ने तय किया कौन राम को लाया, किसने भगवा उठाया। कांग्रेस पर तुष्टिकरण का भूत सवार है।
कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस ने इस पर पलटवार किया है। प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि राहुल या कांग्रेस नहीं, बल्कि बीजेपी हिंदुओं का अपमान करती है। भाजपा ने राशन महंगा दे रही है। रोजगार नहीं दे रही है। बीजेपी ने हिंदुओं के नाम पर वोट लिया। हिंदुओं के नाम पर राजनीति करती है, हिंदुओं को औजार बनाते हैं।
राहुल कभी प्रो मुस्लिम, प्रो हिंदू नहीं
मुकेश नायक ने आग कहा कि राहुल गांधी कभी भी प्रो मुस्लिम और प्रो हिंदू नहीं है। वे दोनों को एक ही दृष्टि से देखते हैं। भाजपा की समस्या यह है कि ये सिर्फ हिंदुओ को देखते हैं। यदि बीजेपी हिंदू की पक्षधार है तो 50 रुपए प्रति/लीटर पेट्रोल हिंदुओं को दे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक