Allied Blenders IPO: एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 13.88% प्रीमियम के साथ 320 रुपये पर लिस्ट हुआ। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर शेयर 13.20% ऊपर 318.10 रुपये पर लिस्ट हुआ। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹281 था।

यह आईपीओ 25 जून से 27 जून तक रिटेल निवेशकों के लिए खुला था। तीन दिनों में यह इश्यू कुल 24.85 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 4.73 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) में 53.01 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) कैटेगरी में 34.09 गुना सब्सक्राइब हुआ।

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का इश्यू ₹1,500 करोड़ का था

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड का इश्यू ₹1,500 करोड़ का था। इसके लिए कंपनी ने ₹1,000 करोड़ के 35,587,189 नए शेयर जारी किए हैं। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशकों ने ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹500 करोड़ के 17,793,594 शेयर बेचे हैं।

रिटेल निवेशक अधिकतम 689 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹267-₹281 तय किया था। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 53 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे। अगर आपने IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹281 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन किया होता तो आपको इसके लिए ₹14,893 का निवेश करना पड़ता।

वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 689 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते थे। इसके लिए निवेशकों को ऊपरी मूल्य बैंड के अनुसार ₹193,609 खर्च करने पड़ते।

कंपनी व्हिस्की, ब्रांडी, रम और वोदका बनाती है

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी के पोर्टफोलियो में व्हिस्की, ब्रांडी, रम और वोदका के 16 ब्रांड के उत्पाद हैं। इनमें ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की, स्टर्लिंग रिजर्व और ऑफिसर्स चॉइस ब्लू जैसे अन्य ब्रांड शामिल हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H