लखनऊ. उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में अब तक 116 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. वहीं आयोजकों पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी हाथरस पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं. भगदड़ में मथुरा, कासगंज, अलीगढ़, आगरा समेत हरियाणा के श्रद्धालुओं ने जान गंवाई है.

इस हादसे में मथुरा निवासी यशोदा, एटा निवासी चंद्रप्रभा, शाजहांपुर निवासी काव्या, शाजहांपुर निवासी आयूष, एटा निवासी रोबिन, बुलंदशहर निवासी ज्योति, कासंगज निवासी मीरा देवी, कासगंज निवासी सोमवती, हाथरस निवासी गंगा देवी, कासगंज निवासी रेवती की मौत हो गई है.

भगदड़ में कासगंज निवासी प्रियंका, हाथरस निवासी लक्ष्मी, एटा निवासी बीना, हाथरस निवासी सोनदेवी, मथुरा निवासी कमलेश, अलीगढ़ निवासी शिवराज, आगरा निवासी मुन्नी देवी, हरियाणा निवासी चंद्रवती, कासगंज निवासी कमला देवी और मथुरा निवासी त्रिवेणी की भी मौत हो गई.

हाथरस हादसे पर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने कहा कि घटना बहुत ही दुखद और हृदय विदारक है. शासन की संवेदना मृतकों के परिजनों के साथ है. सीएम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. घायलों का समुचित इलाज कराना प्राथमिकता है. हादसे में 116 लोगों की मौत हुई है. अब तक 72 लोगों की शिनाख्त की जा चुकी है. मृतकों के शवों को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. जांच कमेटी को 24 घंटे में रिपोर्ट देनी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m