Unacademy Crisis : सॉफ्ट बैंक समर्थित एडटेक कंपनी अनएकेडमी ने करीब 250 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इनमें से करीब 100 कर्मचारी कंपनी की बिजनेस डेवलपमेंट और मार्केटिंग टीम के लिए काम कर रहे थे. वहीं करीब 150 लोग सेल्स डिपार्टमेंट से थे. मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने यह फैसला रीस्ट्रक्चरिंग के चलते लिया है.
अनएकेडमी ने एक बयान में कहा, ‘कंपनी के संचालन को सुव्यवस्थित करने और कारोबारी दक्षता बढ़ाने के अपने सतत प्रयास के तहत हमने रीस्ट्रक्चरिंग की है. कंपनी के लक्ष्यों और विजन को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी था. यह सतत विकास और लाभप्रदता के लिए भी जरूरी था, जिसके चलते कुछ भूमिकाएं प्रभावित हुई हैं.’
दो साल में करीब 4000 कर्मचारियों की छंटनी (Unacademy Crisis)
अनएकेडमी में पिछले 2 साल में कई दौर की छंटनी हुई है. सूत्रों के अनुसार, अप्रैल 2022 में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 6000 से अधिक थी, जो अब घटकर 2000 रह गई है. करीब एक महीने पहले कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी हिमेश सिंह ने खुद को कार्यकारी भूमिका से सलाहकार की भूमिका में स्थानांतरित कर लिया.
कंपनी का मूल्यांकन 28,379 करोड़ रुपये है
अनएकेडमी की स्थापना 2015 में गौरव मुंजाल, रोमन सैनी और हेमेश सिंह ने की थी. यह प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन तैयारी कराता है. कंपनी ने अब तक 877 मिलियन डॉलर (करीब 7,318 करोड़ रुपये) का फंड जुटाया है.
पिछली बार कंपनी ने अगस्त 2021 में टेमासेक, जनरल अटलांटिक और अन्य से 440 मिलियन डॉलर (करीब 3,672 करोड़ रुपये) का फंड जुटाया था. तब इसका मूल्यांकन 3.4 बिलियन डॉलर (करीब 28,379 करोड़ रुपये) था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक