भूपेंद्र चौहान,रायगढ़. जिला पुलिस ने इंदिरा विहार के पास अवैध रुप से ले जा रहे कबाड़ से लदे एक ट्रक को जब्त किया है और ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ट्रक से 19 टन कबाड़ बरामद किया है. जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए आंकी जा रही है. पुलिस चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ पुलिस ने थाना प्रभारी चक्रधरनगर के नेतृत्व में टीम ने बुधवार की शाम मुखबिर की सूचना पर इंदिरा विहार के पास ट्रक क्रमांक डब्लू बी 23 डी 3256 को रोककर चेकिंग किया, तो उसमें करीब 19 टन कबाड समान (लोहा, टिन के टुकडे) को अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था. पुलिस ने अवैध रूप से लदे कबाड़ को जब्त कर लिया है. साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
बता दें कि जिले के लगभग ढाई सौ किलोमीटर के सर्कल में पूरे देश का लगभग अस्सी परसेंट स्टील फैक्ट्री होने से यहां अवैध तरीके से पिछले कई वर्षों से कबाड़ को खपाया जाता है. जो देश के अन्य हिस्सों से रायगढ़ में लाकर यहां पर स्थित स्टील उद्योग पर बेचा जाता है. इन अवैध कारोबारियों का नेटवर्क इतना बड़ा है कि देश के अवैध कबाड़ कारोबारी यहां से करोड़ों की कमाई करते आ रहे हैं.
समय-समय पर रायगढ़ पुलिस इन पर कार्रवाई करती रहती है, मगर इन कार्यवाही में बड़ी मछलियां पकड़ने में नाकाम रहती है. पिछले कई अवैध कबाड़ की गाड़ियों को पकड़ने के बाद कागज गाड़ी में न होना शंका को जन्म देता है, यदि यह स्क्रैप वैध है तो कागजात गाड़ी के साथ ही होना चाहिए. जबकि अधिकतर मामलों में हमने देखा है कि वैध कागज इनके गाड़ियों में होता ही नहीं हैं.