मनीष कुमार, नेपानगर (बुरहानपुर)। मध्य प्रदेश में बुरहानपुर जिले के नेपानगर क्षेत्र के नया खेड़ा में कल तेंदुए के साथ सेल्फी लेने का मामला सामने आया था। जहां मंगलवार को वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ कर उसका प्राथमिक उपचार करवाया, फिर इंदौर स्थित कमला नेहरू वन्य प्राणी संग्रहालय में भिजवाया है।
दरअसल, नेपानगर क्षेत्र के नया खेड़ा में कल एक तेंदुआ केले के खेत में आराम फरमा रहा था। तभी ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी और वो फोन का कैमरा ऑन करके पहुंच गए उसके पास सेल्फी लेने। सूचना लगते ही ग्रामीणों की खेत में बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। सभी लोगों ने बारी बारी से तेंदुए के साथ सेल्फी ली। मामले की सूचना लगते ही वन विभाग की टीम पहुंची, लेकिन तब तक तेंदुआ वहा से भाग निकला था।
जिसके बाद वन विभाग ने तेंदुए को रेस्क्यू किया तेंदुआ बेहोशी की हालत में था। जिसके चलते उसका प्राथमिक उपचार कराया। वहीं आज उसे इंदौर स्थित कमला नेहरु वन्य प्राणी संग्रहालय में भेजा गया है। नावरा वन परिक्षेत्र अधिकारी पुष्पेंद्र जादौन एक टीम के साथ तेंदुए को लेकर इंदौर रवाना हुए थे, जहां तेंदुए को छोड़ा गया है। यहां पर तेंदुए का आगे का इलाज किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि, वन विभाग को जब तेंदुआ बेहोशी की हालत में मिला तो चेक किया गया। जिसमें पता चला कि, तेंदुए के दोनों पिछले पैर काम नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते उसे इंदौर संग्रहालय में भेजा गया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक