Samsung ने Galaxy Unpacked 2024 में कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. इस इवेंट में अपने फोल्डिंग और फ्लिप फोन्स के साथ कंपनी ने Galaxy Watch Ultra को लॉन्च किया है. ये पहला मौका है, जब Samsung ने Ultra ब्रांडिंग वाली कोई वॉच लॉन्च की है. कंपनी ने साफ किया है कि Galaxy Watch Ultra को Watch 7 के हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. इसमें पावरफुल हार्डवेयर मिलता है, जो यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस ऑफर करेगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
कीमत और बुकिंग डिटेल
Galaxy Watch 7 को आप 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं, Galaxy Watch Ultra की कीमत 60 हजार रुपये रखी गई है. सैमसंग गैलेक्सी वॉच 7 और गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा 10 जुलाई से ही चुनिंदा बाजारों में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं. Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …
Galaxy Watch 7 के फीचर्स
सैमसंग ने गैलेक्सी वॉच 7 को दो साइज वैरिएंट 44mm 40mm में लॉच किया है. गैलेक्सी वॉच 7 बॉडी में Armour Aluminum2 का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने शानदार परफॉर्मेंस के लिए गैलेक्सी वॉच 7 में 3nm प्रोसेसर दिया हुआ है. गैलेक्सी वॉच 7 की डिस्प्ले में सैफायर ग्लास लगा गया है. गैलेक्सी वॉच 7 में वाटर रेसिस्टेंस फीचर दिया गया है, जो 50m तक पानी के दबाव के झेल सकेगी. कंपनी ने वॉच 7 में Dual Frequency GPS सिस्टम दिया है, जो लोकेशन ट्रैक करने में मदद करेगी. यूजर्स को वॉच 7 में AOD के साथ 30 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलेगा.
कंपनी ने गैलेक्सी वॉच 7 को Advance Boi Active सेंसर से लैस किया है. यूजर्स की सेहत पर ध्यान देने के लिए Samsung Heath ऑप्शन दिया है, जिसमें कंपनी ने कई सारे मोड डाले हैं. गैलेक्सी वॉच 7 में Double pinch gesture controls फीचर भी दिया हुआ है, ताकि वॉच को ऑपरेट करने में आसानी हो.
Samsung Galaxy Watch Ultra के फीचर्स
Samsung Galaxy Watch Ultra सिंगल 47mm डायल में उपलब्ध है, जिसका माप 47.1×47.4×12.1mm और वजन 60.5 ग्राम है. यह टाइटेनियम-ग्रेड फ्रेम के साथ आती है और इसमें 1.5-इंच (480×480 पिक्सल) सुपर AMOLED ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मिलता है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 3,000 nits है. मॉडल में Watch 7 के समान प्रोसेसर, स्टोरेज और ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. यह 10ATM वाटर रेजिस्टेंस भी प्रदान करता है. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
इसमें 590mAh की बैटरी है और यह WPC-आधारित वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि गैलेक्सी वॉच लाइनअप में इसकी बैटरी लाइफ सबसे लंबी है, जो पावर-सेविंग मोड में 100 घंटे तक और एक्सरसाइज पावर-सेविंग मोड में 48 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है.
हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर्स की बात करें तो, यह Galaxy Watch 7 के सभी फीचर्स प्रदान करती है. इसके अलावा, गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा एक नए मल्टी-स्पोर्ट्स टाइल के साथ आती है, जो यूजर्स को मल्टी-कोर्स वर्कआउट को ट्रैक करने में सक्षम बनाता है. मैक्सिमम साइकिलिंग पावर को मापने के लिए एक फंक्शनल थ्रेसहोल्ड पावर (FTP) फीचर भी जोड़ा गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक