रमेश सिन्हा, पिथौरा. पिथौरा ब्लॉक के करीब 40 गांव के किसान शनिवार को अपने धान फ़सल की ब्रिकी को लेकर आंदोलन पर उतर आये. पिथौरा के राष्ट्रीय राजमार्ग 53 लहरौद पड़ाव के पास एकत्रित होकर सैकड़ों किसान शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जानकारी मिलने पर पहुंचे मौके पर जहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, वहीं स्थानीय एसडीएम व तहसीलदार किसानों को समझाने में जुटे हुए हैं.
दरअसल, किसान जिला प्रशासन की ओर से आधी रात को जारी निर्देश को लेकर नाराज हैं, जिसमें एक दिन में धान खरीदी केंद्र में सिर्फ 300 क्विंटल धान की खरीदा जाएगा. इस आदेश की भनक मिलते ही करीबन 400 किसान राष्ट्रीय राजमार्ग पर लहदौर पड़ाव के पास एकत्रित होकर उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए चक्काजाम करने की तैयारी करने लगे. मौके पर जुटे किसानों का कहना है कि नए सरकारी फरमान से उन्हें धान बेचने में परेशानी होगी. उनका धान समय पर नहीं बिक पाएगा क्योंकि पहले एक दिन में 1100 क्विंटल धान की खरीदी की जाती थी.
किसानों को परेशानी न हो इसके लिए बनाई गई व्यवस्था
वहीं मामले में किसानों को मनाने पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि धान खरीदी के दौरान परेशानी न हो और व्यवस्था बनी रहे इसके मद्देनजर एक फड़ में 300 क्विंटल धान खरीदने की व्यवस्था की गई है.