रेण अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश में लाउडस्पीकर को लेकर प्रशासन सख्त है. धार जिले में पुलिस ने मॉडिफाइड मिनी ट्रक जब्त किया है, जिस पर डीजे लगा हुआ था. जांच में पाया गया कि ट्रक बिना फिटनेस की चल रही थी. इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट तहत केस दर्ज किया है.

लड़की को छेड़ना मनचले को पड़ा भारी: कुछ इस तरह उतारा युवक के सिर से आशिकी का भूत, Video वायरल 

दरअसल, कोतवाली पुलिस ने त्रिमूर्ति चौराहे पर चेकिंग के दौरान मिनी ट्रक को रोका, जिस पर डीजे लगा हुआ था. साथ ही ट्रक को मॉडिफाइड किया गया था. पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम विजय निवासी दौलत नगर बताया. जब उससे पुलिस ने ट्रक का फिटनेस मांगा तो वह दस्तावेज पेश नहीं कर सका. ऐसे में पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन पाए जाने पर ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है. वहीं अब पुलिस ने ड्रावइर के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

STR में बाघिन की मौत: 21 दिन पहले बाड़े से जंगल में छोड़ा गया था, डिप्टी डायरेक्टर बोलीं- अन्य वन प्राणी से संघर्ष में गई जान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m