Zomato New CEO: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो लिमिटेड के शेयर ने आज सोमवार (15 जुलाई) को अब तक का सबसे ऊंचा स्तर बनाया। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 3% से ज्यादा की तेजी के साथ 232 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके साथ ही कंपनी में जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल की हिस्सेदारी का मूल्य अब 1 अरब डॉलर से ज्यादा हो गया है।

कारोबार बंद होने पर भी जोमैटो का शेयर 3.05% की तेजी के साथ 229.25 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले ही कंपनी ने प्लेटफॉर्म फीस में 20% की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इसी के चलते कंपनी के शेयर में यह तेजी देखी जा रही है।

गोयल के 36.94 करोड़ शेयर की कीमत 1 अरब डॉलर

मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, गोयल के पास जोमैटो के 36,94,71,500 शेयर थे, जो कंपनी में 4.26% हिस्सेदारी के बराबर है। कंपनी का शेयर आज बीएसई पर 232 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, इसके साथ ही गोयल के 36.94 करोड़ शेयरों की कीमत 8,571.74 करोड़ रुपये यानी 1.02 अरब डॉलर हो गई है।

जोमैटो के शेयर ने एक साल में 170% का रिटर्न दिया

जोमैटो के शेयर ने पिछले 5 दिनों में 8.08%, एक महीने में 20.21%, 6 महीने में 69.96% और एक साल में 182.88% का रिटर्न दिया है। कंपनी ने जनवरी से अब तक शेयरधारकों को 69.96% का रिटर्न दिया है। जोमैटो का बाजार पूंजीकरण 1.97 लाख करोड़ रुपये है।

जोमैटो ने ₹5 की जगह ₹6 प्लेटफॉर्म शुल्क की घोषणा की थी

एक दिन पहले यानी 14 जुलाई को जोमैटो और स्विगी दोनों ने प्लेटफॉर्म शुल्क में 20% की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। अब दोनों कंपनियों के ग्राहकों को हर ऑर्डर पर 6 रुपये का प्लेटफॉर्म शुल्क देना होगा।

ज़ोमैटो और स्विगी दोनों ने ही बेंगलुरु और दिल्ली जैसे बाजारों के लिए यह प्लेटफॉर्म शुल्क बढ़ाया है। यह पहली बार नहीं है जब दोनों कंपनियों ने प्लेटफॉर्म शुल्क बढ़ाया है। 3 महीने पहले भी दोनों कंपनियों ने प्लेटफॉर्म शुल्क बढ़ाकर 5 रुपये किया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H