शंभू. लंबे समय से धरने पर बैठे किसानों ने दिल्ली कूच की तैयारी शुरू कर दी है। एक तरफ जहां हाईकोर्ट द्वारा हरियाणा सरकार से शंभू बॉर्डर खोलने का आदेश दे दिया है वहीं सुप्रीम कोर्ट से हरियाणा सरकार को कोई राहत नहीं मिली। अब देखना यह है कि किस आगे की क्या रणनीति तैयार करने वाले हैं। इसे लेकर एक हम बैठक किसानों के बीच होने वाली है जिसमें कई बातों पर चर्चा हो सकती है।

खबर है कि 16 जुलाई को किसान भवन में बड़ी बैठक होने वाली है। कहा जा रहा बैठक में दिल्ली कूच को लेकर भी बातें की जाएंगी।

आपको बता दें अपनी मांगों को लेकर किसान 13 फरवरी शंभू बार्डर पर डटे हुए हैं। किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा हरियाणा सरकार को बैरिकेड हटाने के आदेश के बाद किसानों में दिल्ली कूच को लेकर भारी उत्साह है। इस मौके पर जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंधेर, इंदरजीत कोटबुड्ढा, जसविंदर लोंगोवाल, लखविंदर सिंह औलख, बलदेव सिंह जीरा, सुखजिंदर सिंह खोसा आदि किसान नेता मौजूद थे।