Vivo ने चीन में अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y37 और Vivo Y37m लॉन्च किए हैं. Vivo Y37 और Y37m में 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. यहां हम आपको Vivo Y37 और Vivo Y37m के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
Vivo Y37 और Y37m के स्पेसिफिकेशन
वीवो वाई 37 और वाई 37m दोनों में कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन समान हैं। इन दोनों फोन में सामने की तरफ 20.15:9 आस्पेक्ट रेशियो और 89.64% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 6.56-इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजोल्यूशन 1612×720 है और रिफ्रेश रेट 90Hz है.
दोनों मॉडल डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं, जिसमें ऑक्टा-कोर CPU (परफॉर्मेंस कोर के लिए 2.4GHz और इफिसिएंसी कोर के लिए 2.0GHz) और एक माली-G57 GPU है. प्रोसेसर को 4GB, 6GB या 8GB LPDDR4X रैम और 128GB या 256GB eMMC5.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. वीवो Y37 12GB RAM वेरिएंट के साथ भी आता है.
Vivo Y37 और Vivo Y37m का कैमरा और बैटरी लाइफ
इनमें रियर में f/2.2 अपर्चर के साथ 13MP का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, 4G, ड्यूल सिम नेनो सिम स्लॉट, 2.4G/5G Wi-Fi, Bluetooth 5.4, USB Type-c पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक से लैस है. इनमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर का भी फीचर मिलेगा. साथ ही फोन में 5,000mAh की बटरी दी गई है, जो कि 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Vivo Y37, Vivo Y37m की कीमत
वीवो वाई37 के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,199 युआन (करीब 13,800 रुपये) है. वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,499 युआन (करीब 17,400 रुपये), 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,799 युआन (करीब 20,700 रुपये), 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,999 युआन (करीब 23,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है.
जबकि हाई-एंड 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 2099 युआन (करीब 24,100 रुपये) में आता है।वहीं Vivo Y37m के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 999 युआन (करीब 11,500 रुपये), 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,499 युआन (करीब 17,400 रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,999 युआन (करीब 23,000 रुपये) है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक