Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज भाजपा विधायक दल की बैठक होने जा रही है। यह बैठक सुबह 10 बजे विधानसभा में शुरू होगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। इस दौरान विधानसभा सत्र के लिए इस सप्ताह की रणनीति बनाई जाएगी, जिसमें विधेयक पर चर्चा भी संभव है।
इसी के साथ ही आज शाम 5 बजे डिप्टी सीएम दिया कुमारी विधानसभा में बजट पर जवाब पेश करने वाली हैं। इस लिहाज से भी भाजपा विधायक दल की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान विपक्षी दल के नेता सदन में हंगामा खड़ा कर सकते हैं, जिससे बचने के लिए भाजपा को रणनीति बनाने वाली है।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी, जिसमें विधानसभा के सत्र में भाजपा सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाई गई थी। बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जनहित के मुद्दों और हाशिए पर पड़े लोगों की चिंताओं को जोरदार तरीके से उठाने का आग्रह किया था। यही कारण है कि बजट सत्र की शुरुआत से अभी तक एक भी ऐसा नहीं गया है जब सदन में हंगामा न हुआ हो।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मनचले को युवती के साथ छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, बीच चौराहे चप्पलों से की धुनाई, फिर हाथ जोड़े, पैर छूए कान पकड़कर माफी भी मांगी, Video वायरल
- Bihar News: RJD का धरना प्रदर्शन, आरक्षण लागू करने की मांग
- Share Market Investment : क्या आपको भी चाहिए 40 परसेंट से ज्यादा मुनाफा, ये शेयर्स आपको बना देंगे मालामाल
- सुभद्रा योजना : ओडिशा सरकार ने कुछ जिलों का किया सत्यापन, जानें क्या है मामला
- Bihar News: बारिश के कारण बिहार में बढ़ेगी ठंड, ‘फेंगल’ चक्रवाती तूफान का असर