Sant Nirankari English Medium Samagam: संत निरंकारी मिशन राजधानी रायपुर के लाखे नगर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में ‘इंग्लिश मीडियम समागम’ (English Medium Samagam) का आयोजन किया। इस अवसर पर लोगों को आज के समय में इंग्लिश के महत्व को समझाया गया। इस दौरान लोगों ने English में Song, Poem, Speech की प्रस्तुति दी। साथ ही गुरूमत की शिक्षा, सेवा का ढंग, सोशल मीडिया का जीवन में सकारात्मक उपयोग कैसे करें आदि विषयों को नाटक के माध्यम से समझाया गया।

‘मैं शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी नहीं हूं…’, सफेद साड़ी वाली इस महिला ने क्यों कहा ऐसा? ट्रोलिंग से परेशान ये महिला आखिर है कौन? – Martyr Captain Anshuman Singh

कार्यक्रम में पहुंचे युवा संत अनुज पोपटानी जी ने कहा कि इंग्लिश भाषा आज संसार के अनेक हिस्सों में बोली जाती है। लिहाजा संतों के जीवन की चर्चा ,भक्ति का मर्म क्या है, जीवन का मूल उद्देश्य क्या है, पुरातन संतों भक्तों ने एक परमात्मा का ज़िक्र उस वक़्त की भाषा में है आज वही पैग़ाम इस कार्यक्रम के जरिए दिया गया है। इंग्लिश भाषा में प्रवटन देने के लिए संत निरंकारी मिशन अनेक वर्षों से प्रयास कर रहा है। एक ईश्वर की पहचान करके फिर उसकी भक्ति की जानी चाहिए और ईश्वर की पहचान पुरण सत्गुरु से ही हो सकती है इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

Pooja Khedkar के बाद IAS Abhishek Singh विवाद में, जिम और डांस करने का वीडियो सामने आया तो विकलांग कोटे से सिलेक्शन पर उठे सवाल, फिल्मों में भी कर चुके हैं काम

अनुज पोपटानी जी ने कहा कि कि सत्गुरु की शिक्षा को आज के युवाओं तक उनकी अपनी भाषा में दिया जाना एक नई पहल है। भक्ति किसी भाषा विशेष के दायरे में नहीं है वो तो भाषाओं की सभी दीवारों के पार जाकर प्रत्येक मानव के जीवन को लाभान्वित करती है।इंगलिश मीडियम सत्संग के संचालक निखिल आडवाणी के प्रयास की जितनी सराहना की जाए वो कम है। इन्होंने सभी कार्यक्रम के विषय व्याख्यान पोयम नाटक आदि को अंतिम रूप दिया और मंच का संचालन बहन श्री सुरभि कपूर के साथ गरिमामय ढंग से किया।

मुकेश सहनी के पिता की नृशंस हत्या पर बिहार की राजनीति में मचा बवाल, CBI जांच की मांग, विपक्ष से लेकर अपनों ने भी नीतीश सरकार को घेरा- Mukesh Sahani Father Murder

वहीं ब्रांच के ज़ोनल इंचार्ज ग़ुरबक्श सिंह कालरा ने इंग्लिश भाषा की अनिवार्यता के लिए कहा कि विश्व में सभी स्थानों पर इस भाषा का उपयोग आज के समय में हो रहा है। सत्गुरु माता जी ने इस भाषा में भी सत्य का संदेश देने के लिए इस प्रकार के आयोजन पर ज़ोर दिया।

‘हिंदुओं के सब्र की परीक्षा मत लो…’, मौलाना तौकीर रजा के किस ऐलान पर भड़के गिरिराज सिंह?- Giriraj Singh

इस दौरान सेवादल के भाई एवं बहनों ने व्यवस्था संबंधित अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाह अधिकारियों के निर्देशानुसार किया।मंच सज्जा एवं साउंड सिस्टम की सेवा में आदरणीय धरमपाल एवं उनकी टीम ने किया।

8 साल की बच्ची से गैंगरेपः छठी क्लास के तीन छात्रों ने वारदात को दिया अंजाम, सबूत मिटाने को शव नहर में फेंका, Nandyala 8 Year Old Girl Gangraped

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H