Share Market Closing : शेयर बाजार ने आज यानी मंगलवार (16 जुलाई) को अब तक का सबसे ऊंचा स्तर बनाया है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,898 और निफ्टी ने 24,661 का उच्च स्तर बनाया. इसके बाद बाजार थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 51 अंकों की बढ़त के साथ 80,716 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 26 अंकों की तेजी आई. यह 24,613 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट रही. भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और एमएंडएम ने बाजार को ऊपर उठाया है, जबकि रिलायंस, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलटी और एक्सिस बैंक ने बाजार को नीचे खींचा. वहीं, तिमाही नतीजों के बाद स्पाइसजेट में 3.63% की तेजी आई.

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार (Share Market Closing)

  • एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार. जापान का निक्केई 0.20% चढ़ा. हांगकांग का हैंग सेंग 1.60% और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.07% गिरा.
  • सोमवार को अमेरिकी बाजार में तेजी रही. डाउ जोंस 210 (0.53%) अंक बढ़कर 40,211 पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक 74 (0.40%) अंक बढ़कर 18,472 पर बंद हुआ.
  • विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी एफआईआई शुद्ध खरीदार रहे. उन्होंने 2865 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी डीआईआई ने 331 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Q4FY24 के नतीजों के बाद स्पाइसजेट के शेयर में 3.63% की तेजी

वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी और चौथी तिमाही के नतीजों के बाद स्पाइसजेट के शेयर में 3.63% की तेजी आई. कर्ज में डूबी एयरलाइन स्पाइसजेट ने कल (सोमवार, 15 जुलाई) वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही और तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. जनवरी-मार्च (Q4FY24) तिमाही में मुनाफा साल-दर-साल (YoY) बढ़कर ₹127 करोड़ हो गया.

वहीं, अक्टूबर-दिसंबर (Q3FY24) में ₹298 करोड़ का घाटा हुआ. सनस्टार लिमिटेड का IPO 19 जुलाई को खुलेगा सनस्टार लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 19 जुलाई को खुलेगा. निवेशक इस इश्यू के लिए 23 जुलाई तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर 26 जुलाई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्ट होंगे.