रायपुर। साय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही अटकलों पर अब जल्द विराम लगने की खबर है. संगठन के उच्च पदस्थ सूत्रों की ओर से इस बात के संकेत दिए गए हैं. फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दो तरह की चर्चा सुनी जा रही है. पहली चर्चा यह है कि विधानसभा के मानसून सत्र के ठीक पहले विस्तार कर लिया जाएगा. विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. किन्हीं कारणों से अगर विस्तार अटका तो ऐसी स्थिति में मानसून सत्र के ठीक बाद साय मंत्रिमंडल में नए चेहरे शामिल किए जाएंगे.
सूत्रों का दावा है कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए नगरीय निकाय चुनाव के खत्म होने का इंतजार नहीं किया जाएगा. बताया जा रहा है कि दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रिमंडल विस्तार किए जाने के मुद्दे पर आला नेताओं से सहमति ले ली है.
मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत कुल 13 पद हैं. इनमें से दो पद रिक्त है. एक पद पहले से रिक्त पड़ा हुआ है और दूसरा पद बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद उनके इस्तीफे के बाद से खाली पड़ा है. बृजमोहन अग्रवाल के विभाग मुख्यमंत्री के अधीन हैं. विधानसभा के मानसून सत्र को देखते हुए पिछले दिनों साय सरकार ने संसदीय कार्य मंत्री का दायित्व वरिष्ठ मंत्री केदार कश्यप को सौंपा है.
संगठन सूत्र कहते हैं कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पास वर्क लोड ज्यादा है. विभागों के रोजमर्रा के कामकाज के अलावा मुख्यमंत्री को दूसरे जरूरी काम देखने होते हैं. सरकार के अन्य मंत्रियों के पास भी पर्याप्त विभाग हैं. ऐसे में जरूरी है कि सरकार में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भर दिया जाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक