शिवा यादव, सुकमा। सुकमा के किस्टाराम थाना क्षेत्र के साकलेर में 26 नवंबर को हुई मुठभेड़ में जिन 8 नक्सलियों को फोर्स ने मार गिराया था. उनमें से एक महिला नक्सली की शिनाख्त हो गई है. मारी गई महिला नक्सली की पहचान सीनियर कैडर की 5 लाख रुपये की इनामी शांति के रुप में हुई है.
मारी गई महिला नक्सली शांति के माता-पिता आज उसका शव लेने पहुंचे. जिसके बाद उसकी शिनाख्त हो पाई. बताया जा रही है कि मृतिका पिछले 5 साल से घर नहीं आई थी. आपको बता दें कि 26 नवंबर को साकलेर में ऑपरेशन प्रहार के दौरान फोर्स ने एनकाउंटर के दौरान 8 नक्सलियों को मार गिराया था. इस आपरेशन में डीआरजी के दो जवान भी शहीद हो गए थे.