इमरान खान,खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में मुहर्रम के जुलूस के दौरान एक बेहद खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली। यहां ताजियों के जुलूस के दौरान अचानक 108 एम्बुलेंस आ गई। जुलूस के दौरान लोगो ने तुरंत रास्ता क्लियर कर वाहन को निकलने दिया। इतनी भीड़ वाले जुलूस के बीच एंबुलेंस को देख लोगों ने आसानी से सड़क खाली कर दी जिससे गाड़ी आसानी से निकल गई। वीडियो शहर मुख्य चौराहा जलेबी चौक का। यहां से कुछ ही दूरी पर जिला अस्पताल है।

बता दें कि मुहर्रम के दिन मुस्लिम समुदाय की तरफ से ताजिया निकाली जाती है। ताजिया को हजरत इमाम हुसैन के मकबरे का प्रतीक माना जाता है। शिया समुदाय के हजारों लोगों ने बुधवार को मुहर्रम के 10वें दिन पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन की शहादत की बरसी के अवसर पर देश के तमाम हिस्सों में जुलूस निकाला। इस भीड़ के बीच एंबुलेंस को रास्ता देकर किसी की जान बचाने की कवायद करना एकजुटता और भाई चारा का मिसाल है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m