Share Market Update : शेयर बाजार ने आज यानी 19 जुलाई को लगातार तीसरे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई बनाया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 81,587 और निफ्टी ने 24,853 को छुआ. हालांकि, अभी सेंसेक्स ऑल टाइम हाई से नीचे 350 अंक नीचे 80,990 पर कारोबार कर रहा है.

वहीं, निफ्टी भी 150 अंक नीचे 24,640 पर कारोबार कर रहा है. आईटी और एफएमसीजी को छोड़कर एनएसई के सभी सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है.

गुरुवार को एफआईआई ने खरीदे के करोड़ शेयर (Share Market Update)

  • रिलायंस, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड बाजार को नीचे खींच रहे हैं. वहीं, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और एशियन पेंट्स बाजार को ऊपर खींच रहे हैं.
  • आज एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है. जापान का निक्केई 0.43% नीचे है. वहीं, हांगकांग का हैंग सेंग 1.94% और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.63% नीचे है.
  • विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार (19 जुलाई) को ₹5,483.63 करोड़ के शेयर खरीदे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने इस दौरान ₹2,904.25 करोड़ के शेयर बेचे.
  • गुरुवार को अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली. डाउ जोंस 1.29% गिरकर 40,665 पर बंद हुआ. वहीं, NASDAQ 0.70% की गिरावट के साथ 17,871 पर बंद हुआ.

इंफोसिस के शेयर में करीब 3% की तेजी

अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों के बाद इंफोसिस के शेयर में करीब 3% की तेजी देखने को मिल रही है. सुबह 9:40 बजे कंपनी का शेयर 2.74% की तेजी के साथ 1806 रुपये पर कारोबार कर रहा था. Q1FY25 यानी वित्त वर्ष 2025 में इंफोसिस का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर (YoY) 7.1% बढ़कर 6,368 करोड़ रुपये हो गया है.

पिछले साल की समान तिमाही (Q1FY24) में कंपनी का शुद्ध लाभ 5,945 करोड़ रुपये था. वहीं, पिछली तिमाही (Q4FY24) में यह 7,969 करोड़ रुपये था. यानी तिमाही आधार पर (QoQ) कंपनी के शुद्ध लाभ में 20.1% की गिरावट आई है. इंफोसिस ने गुरुवार (18 जुलाई) को Q1FY25 के नतीजे जारी किए.