मनीष मारू, आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा में जैन मंदिर से पशुपतिनाथ मंदिर तक 13 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जा रही है। इसके आड़े आ रहे कई मकानों की बाउंड्रीवाल पर बुलडोजर चलवा दिया गया। साथ ही कई जगह से अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम आज किया गया। 

BJP MLA के पत्र के बाद आरोप- प्रत्यारोप का दौरः अब कांग्रेस ने भी लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, जानिए क्या है मामला

दरअसल जिला मुख्यालय के इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जैन मंदिर से पशुपतिनाथ मंदिर तक सड़क चौड़ीकरण के लिए शनिवार को नगर पालिका ने पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया शुरू किया है। नगर पालिका सीएमओ पवन कुमार ने बताया कि शासन की कायाकल्प योजना के तहत 13 मीटर चौड़ी इस सड़क को बनाया जाना है। जिसके बीच में 1 मीटर चौड़ा डिवाइडर भी बनेगा।

अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ धक्का-मुक्की: 20 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

इसकी लागत करीब एक करोड़ चार लाख रूपए है। यहां कुल 13 अतिक्रमण हैं। जिस कारण सड़क नहीं बन पा रही है। जिसके लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m