Yes Bank Q1 Results: निजी क्षेत्र के यस बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 46.6 फीसदी बढ़कर 502.43 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 342.52 करोड़ रुपये था.
बैंक की कुल आय की बात करें तो इसमें भी सालाना आधार पर 17.5 फीसदी का उछाल आया है. जून तिमाही में यह बढ़कर 8,918.14 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले यह 7,584.34 करोड़ रुपये थी.
ब्याज आय में भी जोरदार उछाल
जून 2024 तिमाही में यस बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर करीब 20 फीसदी बढ़कर 7,719.15 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले यह 6,443.22 करोड़ रुपये थी. परिचालन व्यय में सालाना आधार पर 10.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 2,557.7 करोड़ रुपये हो गया.
परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार
यस बैंक के सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) के मोर्चे पर भी प्रदर्शन में सुधार हुआ है. पिछले साल जून तिमाही में यस बैंक का सकल एनपीए 2 प्रतिशत था, जो इस बार घटकर 1.7 प्रतिशत रह गया. इस दौरान प्रावधान सालाना आधार पर 41.1 प्रतिशत घटकर 211.7 करोड़ रुपये रह गया.
शुद्ध अग्रिम की बात करें तो जून 2024 तिमाही में यह सालाना आधार पर 14.7 प्रतिशत बढ़कर 2,29,565 करोड़ रुपये हो गया. कुल जमा भी सालाना आधार पर करीब 21 प्रतिशत बढ़कर 2,65,072 करोड़ रुपये हो गया.
यस बैंक के शेयरों की स्थिति
यस बैंक के शेयरों में पिछले कुछ समय से उतार-चढ़ाव जारी है. शुक्रवार (19 जुलाई) को यस बैंक का शेयर 4 प्रतिशत फिसलकर 24.78 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में यस बैंक के शेयरों ने निवेशकों को करीब 40 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 6 महीने में इसने सिर्फ 3 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक