रेणु अग्रवाल, धार। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री (Union Minister of State for Women and Child Development) और धार (Dhar) से मौजूदा लोकसभा सांसद (Lok Sabha MP) सावित्री ठाकुर (Savitri Thakur) के खिलाफ जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) में याचिका लगी है। यह पिटीशन पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी (Former Congress candidate) राधेश्याम मुवेल (Radha Shyam Muvel) ने लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मंत्री सावित्री ठाकुर ने चुनाव के दौरान जानकारी छिपाई है। इसलिए निर्वाचन को चुनौती देते हुए इसे शून्य घोषित करने की मांग की है।
केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर के विरुद्ध जबलपुर हाईकोर्ट में राधेश्याम मुवेल ने याचिका दाखिल करते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा प्रत्याशी ने आय सहित कई जानकारियों को छुपाया है। हाईकोर्ट ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली है।
वहीं केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने इस मामले पर कहा है कि मैंने जो भी जानकारी दिए हैं सब सही है। उसकी जांच हो चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि सामने वाले जीत नहीं पाए तो कोई तो आरोप लगाएंगे ही। मेरे 2 बच्चे हैं, वही जानकारी दूंगी कि 10 से 12 की दूंगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक