राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के जनजातीय वर्ग के बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के लिए खास तौर पर सीएम राइज स्कूल तैयार खोले जा रहे हैं। इसके लिए डॉ मोहन यादव की सरकार जनजातीय क्षेत्रों में 94 सीएम राइज स्कूल स्थापित करने जा रही है। इन स्कूलों के जरिए जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को शैक्षणिक व शारीरिक विकास सहित खेल और अन्य विधाओं की शिक्षा भी दी जाएगी।
शिक्षा सबके लिए है, जनजातीय वर्ग के बच्चे भी शिक्षा के क्षेत्र में सबके साथ कदमताल करते रहें, इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार जनजातीय बहुल अंचलों में खास तौर पर सीएम राइज स्कूल संचालित करने जा रही है। डॉ मोहन सरकार ने इन अंचलों में 94 सीएम राइज स्कूल खोलने का फैसला लिया है। इस साल 38 सीएम राइज स्कूलों का निर्माण शुरू हुआ है। सरकार का प्रयास है कि इसी साल से इनमें पढ़ाई शुरू हो सके।
ये भी पढ़ें: डॉक्टर और अटेंडर विवाद: जूनियर डॉक्टर ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी, डीन को ज्ञापन सौंप की ये मांग
जनजातीय क्षेत्रों में सीएम राइज स्कूल निर्माण के लिए बजट में 667 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। वहीं पूरे प्रदेश में सीएम सीएम राइज स्कूल निर्माण के लिए बजट में 2 हजार 738 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
पहले चरण में 275 सीएम राइज स्कूल
सरकारी स्कूलों में सर्व-सुविधायुक्त वातावरण के साथ रोचक और आनंददायक शिक्षा देने के लिए सरकार सीएम राइज स्कूल का कॉन्सेप्ट लेकर आई है। पहले चरण में 275 सीएम राइज स्कूल शुरू किए जा चुके हैं। अगले 10 साल में प्रदेश में 9 हजार से अधिक सीएम राइज स्कूल संचालित करने की प्लानिंग है। सीएम राइज स्कूल में केजी से कक्षा 12वीं तक संचालन की व्यवस्था के साथ अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की व्यवस्था है। इन स्कूलों में डिजिटल क्लास, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कला, नृत्य, संगीत, परिवहन और योग की पढ़ाई की व्यवस्था की गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक