IND vs SL T20I : भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है, लेकिन वो 5 खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं, जिन्होंने इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर है. उसे 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेलना है. पहले टी20 सीरीज होना है. 27 जुलाई को पहला मैच है. सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन सबसे चिंता की बात ये है कि टीम इँडिया के पास उसे 5 सबसे मजबूत हथियार नहीं हैं. मजबूत हथियार से मतलब उन 5 खिलाड़ियों से है, जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा नंबर एक पर काबिज हैं, जो अब संन्यास ले चुके हैं.

श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए? (IND vs SL T20I)

  • रोहित शर्मा- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने 19 मैचों में 411 रन बनाए हैं.
  • शिखर धवन- पूर्व भारतीय ओपनर ने अब तक 12 मैचों में 375 रन बनाए हैं.
  • विराट कोहली- हाल में टी20 से संन्यास ले चुके कोहली ने 8 मैचों में 339 रन किए.
  • केएल राहुल-  स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 9 मैचों में 301 रन किए.
  • श्रेयस अय्यर-  मिडिल ऑर्डर के इस बैटर ने 9 मैचों में 296 रन बनाए हैं.

भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज

  • पहला टी20 मैच – 27 जुलाई (पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम)
  • दूसरा टी20 मैच – 28 जुलाई (पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम)
  • तीसरा टी20 मैच – 30 जुलाई (पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम)

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का टी20 स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.