कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर से हवाई सेवाओं की अनिश्चितता को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए चार एयरलाइन कंपनियों को ईमेल से नोटिस भेजने के निर्देश दिए है। HC ने पूछा है कि आखिर अन्य शहरों की तुलना में जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं कम क्यों है ?
एमपी हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए चार एयर लाइंस कंपनियां जिसमें एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइस जेट और आकाशा एयर लाइंस को ई-मेल के जरिए नोटिस भेजने के निर्देश दिए है। दरअसल, नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच की ओर से जबलपुर से हवाई सेवाओं में भेदभाव का आरोप लगाते हुए जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में अन्य शहरों की तुलना में जबलपुर से हवाई सेवाओं का संचालन बहुत कम होना बताया गया है।
ये भी पढ़ें: जुनून की जीत: 10 साल से कर्ज लेकर खदान में लगा रहे मजदूर की चमकी किस्मत, मिला 19 कैरेट 22 सेंट का हीरा
हाईकोर्ट को बताया गया कि पहले जबलपुर से पुणे, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु के साथ प्रदेश के अन्य शहरों के लिए भी सामान्य और अन्य शहरों के लिए थी नियमित उड़ाने थी, लेकिन धीरे धीरे ये हवाई सेवा अनियमित होती चली गई। याचिका के माध्यम से कहा गया कि लगातार सेवाएं बंद होने से फ्लायर्स परेशान हो रहे हैं। जनहित याचिका में शुरू में केंद्रीय उड्डयन विभाग, डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को पक्षकार बनाया गया था, लेकिन अब HC ने एयरलाइंस कंपनियों को भी पक्षकार बनाने के निर्देश दिए है। सारी तकरीरे सुनने के बाद हाईकोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई 27 जुलाई को नियत की है।
पहले जबलपुर से थी 16 उड़ानें
दो साल पहले तक जबलपुर से बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, इंदौर और जगदलपुर के लिए हवाई सेवा थी, लेकिन धीरे-धीरे ये सभी फ्लाइट बंद होना शुरू हो गई। आज जबलपुर से सिर्फ पांच फ्लाइट चल रही है। उसमें भी जबलपुर-मुंबई की स्पाईस जेट की सिर्फ सप्ताह में एक फ्लाइट है। अभी जबलपुर से हैदराबाद के लिए रेगुलर फ्लाइट्स चल रही हैं। जबलपुर से हैदराबाद के लिए इंडिगो और स्पाइसजेट दोनों ही सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा, जबलपुर से दिल्ली के लिए दो विमान जाते हैं। एक जबलपुर-इंदौर-दिल्ली है और दूसरा दिल्ली-जबलपुर और जगदलपुर को जोड़ता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक