फिरोजाबाद में बहराइच से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। यह हादसा माइल स्टोन 59 पर हुआ। इस भीषण दुर्घटना में चार दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से 6 की हालत गंभीर है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद फिरोजाबाद में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इसे भी पढ़ें- रेल बजट में यूपी को मिले 19848 करोड़, रेल मंत्री बोले- 10 साल में 4900 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक बनाए गए
हादसे में तीन लोगों की मौत
एसडीएम सिरसागंज के अनुसार, इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों को शिकोहाबाद और सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यात्रियों के अनुसार, बस में 125-150 यात्री सवार थे, जिनमें अधिकतर बहराइच जिले के पयागपुर गांव के निवासी थे। हादसे के समय सभी यात्री सो रहे थे, जिससे अधिकतर को चोटें आईं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक