Paytm Share Upper Circuit : पेटीएम के शेयर में आज शुक्रवार (26 जुलाई) को 10% का अपर सर्किट लगा. कंपनी का शेयर 10% की बढ़त के साथ 509.05 रुपये पर बंद हुआ. पेटीएम के शेयर में यह तेजी उन रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद आई है, जिसमें संकेत दिया गया था कि सरकार ने पेमेंट एग्रीगेटर बिजनेस के लिए पेटीएम के एफडीआई प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि पेटीएम अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई में पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है. अब आरबीआई कंपनी के आवेदन की समीक्षा करेगा.
पांच दिन में पेटीएम के शेयर में 13.05% की तेजी (Paytm Share Upper Circuit)
पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयर ने 13.05% और एक महीने में 24.36% का रिटर्न दिया है. इसके साथ ही पेटीएम का मार्केट कैप 32.40 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 35% की गिरावट आई है.
पेटीएम को पहली तिमाही में 839 करोड़ रुपये का घाटा
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 839 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. पिछले वित्त वर्ष यानी 2023-24 की इसी तिमाही में घाटा 357 करोड़ रुपये था. यानी कंपनी का घाटा 134 फीसदी बढ़ा है.
कंपनी के रेवेन्यू यानी आय में भी गिरावट आई है. अप्रैल-जून तिमाही में पेटीएम का परिचालन से रेवेन्यू 1,502 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी तिमाही में रेवेन्यू 2,342 करोड़ रुपये था. यानी पहली तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 36 फीसदी की गिरावट आई है. आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक पर प्रतिबंध लगाने से इसके कारोबार पर असर पड़ा है.
तिमाही आधार पर कंपनी का घाटा 53% बढ़ा
वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 839 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. पिछली तिमाही यानी जनवरी-मार्च में कंपनी को 550 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. यानी तिमाही आधार पर घाटा 53% बढ़ा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक