राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के यूनियन कार्बाइड कारखाना का जहरीला कचरा जलाने का रास्ता साफ हो गया है। 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे को पीथमपुर में जलाया जाएगा। इसमें 126 करोड़ का खर्च आएगा। भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग, सेंट्रल पाल्युशन बोर्ड और पीथमपुर इंडस्ट्रियल वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तैयारी की है। वन एवं पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कचरा जलाने के लिए राशि आवंटित की है। कचरे को यूका फैक्ट्री से इंसीरेनेटर तक पहुंचाने और निपटान के लिए 126 करोड़ रुपए का फंड ट्रांसफर किया है।
कचरे के निपटान का ट्रायल करीब 9 साल पहले पीथमपुर स्थित इंसीरेनेटर में हो चुका है। कचरा निपटान की रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को यूका के जहरीले कचरे के निपटान के निर्देश दिए थे। जहरीले कचरे को पीथमपुर में सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) की निगरानी में जलाया जाएगा। इतना ही नहीं कचरा निपटान के दौरान पीथमपुर के पर्यावरण पर हुए असर की मॉनीटरिंग भी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड करेगा। इसकी रिपोर्ट पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भेजी जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक