Kamika Ekadashi Vrat Shubh Muhurat : हिंदू धर्म में हर माह के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को भगवान विष्णुजी की पूजा-आराधना का बड़ा महत्व है. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से साधक को पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. सावन माह की पहली एकादशी को कामिका एकादशी कहा जाता है. कामिका एकादशी व्रत का विशेष महत्व है.
इस व्रत को करवे से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.मान्यता ये भी है कि कामिका एकादशी के दिन उपवास करने से श्रेष्ठ संतान की प्राप्ति होती है.
कामिका एकादशी व्रत कब रखें (Kamika Ekadashi Vrat Shubh Muhurat)
कमिका एकादशी तिथि का आरंभ 30 जुलाई को शाम में 4 बजकर 45 मिनट पर हो रहा है और 31 जुलाई को शाम में 3 बजकर 56 मिनट पर समाप्त हो रही है. ऐसे में कामिका एकादशी का व्रत 31 जुलाई को रखा जाएगा. क्योंकि, उदय तिथि में व्रत करने का विधान है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जो व्यक्ति कामिका एकादशी का व्रत करता है उसे सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. साथ ही इस व्रत को करने से व्यक्ति को भगवान विष्णु के साथ साथ भगवान शिव का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. एकादशी के दिन दो समय पूजन करना चाहिए.
कामिका एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त
कामिका एकादशी वाले दिन ब्रह्म मुहूर्त प्रात:काल 04:18 AM से प्रात: 05:00 AM तक है. यह समय स्नान के लिए उत्तम माना जाता है. व्रत वाले दिन सूर्योदय 05:42 AM पर होगा. उसके बाद से आप कामिका एकादशी की पूजा कर सकते हैं क्योंकि पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बना रहेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक