Share Market Update : शेयर बाजार में आज यानी 30 जुलाई को तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 99 अंकों की बढ़त के साथ 81,455 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 21 अंकों की तेजी रही, यह 24,857 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली. निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 में गिरावट और 21 में तेजी देखने को मिली.

एफआईआई ने बिकवाली की और डीआईआई ने खरीदारी की (Share Market Update)

टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी और पावर ग्रिड ने बाजार को ऊपर खींचा. वहीं, आईटीसी, रिलायंस, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक ने बाजार को नीचे खींचा.

एशियाई बाजार में आज मिलाजुला कारोबार हुआ. जापान के निक्केई में 0.15% की तेजी और हांगकांग के हैंग सेंग में 1.37% की गिरावट आई. वहीं, चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.43% की गिरावट आई.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 29 जुलाई को ₹2,474.54 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने ₹5,665.54 करोड़ के शेयर खरीदे. 29 जुलाई को अमेरिकी बाजार का डाउ जोंस 0.12% गिरकर 40,539 पर बंद हुआ. NASDAQ 0.071% की बढ़त के साथ 17,370 पर बंद हुआ. S&P 500 में 0.081% की तेजी आई.

 कल ऑल टाइम हाई बनाने के बाद शेयर बाजार में गिरावट

इससे पहले कल यानी 29 जुलाई को सेंसेक्स ने 81,908 और निफ्टी ने 24,999 का ऑल टाइम हाई बनाया था. हालांकि इसके बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स 23 अंकों की बढ़त के साथ 81,355 पर बंद हुआ.

वहीं, निफ्टी में 1 अंक की तेजी रही, यह 24,836 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 में तेजी और 25 में गिरावट रही.