अगस्त महीने में छुट्टियां लगातार आने वाली है, जिसमें आपको शनिवार, रविवार और सोमवार की छुट्टियाँ मिलेगी। ऐसे में आप अगस्त में घूमने का प्लान बना सकते है। भारत के ज्यादातर जगहों पर बारिश हो रही है। कुछ जगहें मानसून सीजन में खतरनाक हो जाता हैं, तो वहीं कुछ जगहों की खूबसूरती चरम पर होती है। साथ ही यहां रिस्क भी कम होता है। मतलब आप घूमने-फिरने का फुल मजा ले सकते हैं। दोस्तों और फैमिली के साथ इन जगहों पर घूमने जरूर जाना चाहिए. अगस्त में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगहें कौन-सी हैं, ये हमको आपको बता देते हैं.

खजुराहो

यदि आप आसपास कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अगस्त में घूमने वाली जगहों में मध्य प्रदेश का खजुराहो। वैसे तो यहां और भी कई जगहें हैं, लेकिन अगर आपने खजुराहो को अभी तक नहीं देखा है, तो इस बार यहां का प्लान बनाएं। ये जगह अपने प्राचीन और मध्यकालीन मंदिरों और अपनी खास बनावट के लिए देश-विदेश में मशहूर है। मानसून में यहां आकर आप प्राकृतिक खूबसूरती को करीब से देख सकते हैं। इतिहास और कला में रूचि रखते हैं, तो आपको यह जगह बहुत पसंद आएगी।

उत्तराखंड

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी जिसे ‘वैली ऑफ फ्लॉवर्स’ के नाम से भी जाना जाता है को घूमने का बेस्ट सीजन अगस्त ही है। इस दौरान यहां आकर आप वैली का सबसे खूबसूरत व्यू देख सकते हैं। पूरी घाटी तरह- तरह के फूलों से भर जाती है। कहते हैं यहां लगभग 500 प्रजाति के फूल खिलते हैं और हर 15 दिन में ये घाटी अपना रंग बदलती है। इस शानदार नजारे का दीदार करने के लिए अगस्त में बना लें प्लान।

हिमाचल

हिमाचल की प्लानिंग थोड़ी रिस्की रहती है, लेकिन कुछ जगहों की सैर सेफ है, जिसमें से एक है डलहौजी। वैसे तो यह हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा शहर है, लेकिन यहां की खूबसूरती ऐसी है कि उसे एक्सप्लोर करने के लिए दो से तीन दिन भी कम ही लगते हैं। मानसून के दौरान पहाड़ और मैदान हरियाली की चादर ओढ़ लेते हैं और आपकी आंखों को सुकून देने वाला नजारा प्रस्तुत करते हैं।

तमिलनाडु

कोडाइकनाल तमिलनाडु के सबसे सुंदर हिल स्टेशन में से एक है. मानसून में कोडाइकनाल सैलानियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. कोडाइकनाल में घूमने के लिए ग्रीन वैली व्यू, कोडाइकनाल लेक, बीयर शोला फॉल्स, पिलर रॉक और थलैयार फॉल है. मानसून में कोडाइकनाल की ये जगहें आपका मन मोह लेंगी.

कर्नाटक

मानसून में कहीं जाने का सोच रहे हो तो कुर्ग जाने के प्लान बना लें. कुर्ग कर्नाटक का एक फेमस हिल स्टेशन है. कुर्ग कर्नाटक के कुडाग जिले में पड़ता है. अपने सुंदर पहाड़ और खूबसूरत नजारों की चलते कुर्ग को भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है. मानसून में कुर्ग जन्नत जैसा दिखाई देता है. कुर्ग में आप एबी वाटरफॉल, इरुप्पु फॉल्स, नामड्रोलिंग मोनेस्ट्री, होननामना केर लेक और मदिकेरा फोर्ट को देख सकते हैं.

गोवा

हर सैलानी एक बार गोवा जरूर जाना चाहता है. गोवा अपने पुराने किलों और सुंदर-सुंदर समुद्री बीच के लिए फेमस है. वैसे तो पूरे साल ही गोवा सैलानियों से भरा रहता है लेकिन मानसून में गोवा की सुंदरता निखर कर आती है. अगस्त में गोवा घूमने के लिए एकदम परफेक्ट जगह है.