देरहादून. चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश के रेड अलर्ट के चलते यात्रा को जारी रखने का निर्णय अब डीएम लेंगे. आयुक्त गढ़वाल मंडल ने इस संबंध में निर्देश दे दिया है. वहीं बारिश को देखते हुए हरिद्वार और ऋषिकेश में पंजीकरण केंद्र में रजिस्ट्रेशन भी स्थगित कर दिया गया है.
बता दें कि जनपद रुद्रप्रयाग के हरेक इलाके में बारिश जारी है. वहीं केदारनाथ धाम यात्रा पैदल मार्ग में भी तेज बारिश हुई है. हालांकि यहां स्थिति फिलहाल सामान्य है. जानकारी के मुताबिक ऊपरी क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते गौरीकुण्ड और सोनप्रयाग में नदी का जल स्तर बढ़ गया था. स्थिति को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक