Wilfred Rhodes 4204 Wickets world Records : क्रिकेट में रिकॉर्ड टूटने लिए बनते हैं, लेकिन इस खेल में कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो अमर हो गए. अब शायद इनका टूटना एक तरह से असंभव है. हम आपके लिए उस क्रिकेटर के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है. वे पूरी दुनिया में इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4 हजार से ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया है.

प्रथम श्रेणी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज विल्फ्रेड रोड्स हैं. वे अपने समय के महान ऑलराउंडर में गिने जाते हैं. उनके जैसे क्रिकेटर इंग्लैंड में दूसरा कोई नहीं हुआ. ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 11वें नंबर के बल्लेबाज के रूप में की, लेकिन अपने जोरदार प्रदर्शन से पारी की शुरुआत तक पहुंचे और बेस्ट ऑलराउंडर बने.

1110 फर्स्ट क्लास मैच खेले, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है

इंग्लैंड के गुजरे जमाने के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी विल्फ्रेड रोड्स को आज की पीढ़ी शायद ना जानती हो, लेकिन जब ये दिग्गज मैदान पर होता था तो विरोधी टीम दहशत में रहती थी. उनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं था. आपको जानकर हैरानी होगा कि इस दिग्गज क्रिकेटर ने 1110 फर्स्ट क्लास (1898-1930) मैच खेले थे. इस आंकड़े तक उनके अलावा कोई और खिलाड़ी नहीं पहुंच पाया. इंग्लैंड के ही फ्रैंक वूली का नाम सबसे ज्यादा मैच खेलने वालों में दूसरे स्थान (978 मैच) पर हैं.

कैसा रहा है रोड्स का प्रथम श्रेणी करियर?

रोड्स ने अपना पहला फर्श्ट क्लास मैच 1898 में खेला था. इस दौरान 16.72 की औसत से 4,204 विकेट लिए थे. उन्होंने 287 बार 5 विकेट हॉल किया था. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 9 विकेट रहा. उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 68 बार 10 विकेट हॉल किया था. खास बात ये है कि इस खिलाड़ी ने 1,110 मैच में 30.81 की औसत से 39,969 रन भी बनाए थे. जिसमें 58 शतक और 197 अर्धशतक शामिल रहे.

52 साल 165 दिन की उम्र में आखिरी टेस्ट खेला

विल्फ्रेंड रोड्स के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक उम्र तक क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. उन्होंने 52 साल 165 दिन की उम्र में साल 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था. उनका करियर 30 साल और 315 दिन तक चला. उनके अलावा कोई दूसरा क्रिकेटर नहीं है, जिसने 30 साल तक अपने देश के लिए खेला है, इस लिस्ट में भारत के महान बैटर सचिन तेंदुलकर 5वें नंबर पर हैं, जिनका करियर 24 साल चला.

इंग्लैंड के लिए कैसा रहा है रोड्स का प्रदर्शन?

अगर इंटरनेशनल करियर की बात करें तो रोड्स ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच साल 1899 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 58 टेस्ट में 30.19 की औसत से 2,325 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 11 अर्धशतक निकले थे. सर्वश्रेष्ठ स्कोर 179 रन रहा था. गेंद से 26.96 की औसत से 127 विकेट झटके थे. खास बात ये है कि उन्होंने 6 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/68 का रहा था.