दिल्ली. भारत की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स की नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी की दुनियाभर में चर्चाएं हो रही हैं। टाटा नेक्सन को सेफ्टी के मामले में सबसे सुरक्षित कार माना गया है। यूके बेस्ड ग्लोब NCAP ने घोषणा की है टाटा नेक्सन को सुरक्षा के मामले में सबसे ज्यादा रेटिंग मिली हैं।
ग्लोबल NCAP भारतीय कारों की क्रैश सेफ्टी टेस्ट वर्ष 2014 से करती हुई आ रही है और इनका कहना है कि नेक्सन को इसी साल अगस्त महीने में 4 स्टार रेटिंग दी गई थी और अब कंपनी द्वारा मानक सुविधा के रूप में जोड़े जाने वाली अतिरिक्त सुरक्षा उपकरणों के बाद लेटेस्ट टेस्ट में नेक्सन ने वयस्कों की सुरक्षा के मामले में 5 स्टार हासिल किए हैं। वहीं, बच्चे की सुरक्षा के मामले में 3 स्टार हासिल किए हैं।
ग्लोबल NCAP के सेक्रेटरी जनरल, डेविड वार्ड ने कहा, नेक्सन को भारत में बनाया गया है और यह सेफ्टी डिजाइन और परफॉर्मेंस में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए घरेलू उद्योग की विशाल क्षमता दिखाता है। नेक्सन के साथ टाटा ने वैश्विक कार इंडस्ट्री को दिखाया है कि 5 स्टार को प्राप्त करने के लिए आप ‘मेक इन इंडिया’ कर सकते हैं। ग्लोबल NCAP भारत में कई 5-स्टार कारों की तलाश में है। इसके अलावा पैदल यात्री संरक्षण और दुर्घटना से बचने में और सुधार के लिए उत्सुक है।