Kangana Ranaut On Rahul Gandhi: कांग्रेस (Congress) सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘हलवा’ (Halva) वाले बयान पर BJP सांसद कंगना रनौत ने हमला बोला है। कंगना रनौत ने कहा कि देश के प्रति वो जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, वो निंदाजनक है। बॉलीवुड क्वीन ने कहा कि उनकी दादी ने भी कई बजट बनाए हैं, उनको हलवा कहना… ये अच्छी बात नहीं है।

मुस्‍ल‍िमों के लिए मदरसे तो हिंदुओं के लिए ऐसी संस्था क्यों नहींः शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद – Shankaracharya avimukteshwaranand On Religious Education

बता दें कि कंगना रनौत लगातार कांग्रेस सांसद पर हमलावर हैं। एक दिन पहले ही भाजपा सांसद ने राहुल गांधी पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाते हुए उनका मेडिकल टेस्ट करवाने की मांग कर डाली थी। कंगना ने राहुल गांधी के शिव बारात (Shiv Barat) वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बोलीं कि- मुझे तो लगता है कि वो ‘ड्रग्स’ (Drugs )लेते हैं। उनका टेस्ट होना चाहिए कि किसी ड्रग का कंजम्प्शन तो नहीं करते हैं।  

Indian Railway: TMC के दिग्गज नेता ने एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों के आने का गलत वीडियो पोस्ट किया, रेलवे ने ली ऐसी क्लास की जीवन भर रहेगा याद, – Vande Bharat Express

अब लोकसभा नेता प्रतिपक्ष के हलवा वाले बयान पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने संसद परिसर में कहा, ”राहुल जी के बारे में हम क्या कहें? उनके बयान का कोई तुक नहीं है और न कोई ढंग है। न उनकी बातें हमें समझ आती है। वो कहते हैं देश का हलवा बंट रहा है और सब खा रहे हैं। उनकी दादी ने भी कई बजट बनाए हैं, उनको हलवा कहना… ये अच्छी बात नहीं है।

Supreme Court: औरंगाबाद-उस्मानाबाद का बदलेगा नाम, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर- Aurangabad-Osmanabad

कंगना ने पंडित जवाहरलाल नेहरू का किया जिक्र

कंगना ने कहा कि अनुराग ठाकुर (बीजेपी सांसद) ने भी कहा कि इनकी (कांग्रेस) मानसिकता है देश का बंटवारा करके खाना। नेहरू के समय से ये चल रहा है. आप नेता हैं तो देश की सेवा के लिए बने हैं. उनका बयान निंदाजनक है। बता दें कि 29 जुलाई को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान जाति जनगणना की मांग की। इस दौरान उन्होंने हलवा सेरिमनी का जिक्र कर कहा कि तस्वीर में दिख रहे एक भी लोग पिछड़ी जातियों से नहीं हैं।

सीएम नीतीश कुमार ने चुन लिया अपना उत्तराधिकारी?… तो मनीष कुमार को सौंपेंगे अपनी विरासत!, सियासी गलियारों में चर्चा हुई तेज- Manish Kumar Verma

जाति जनगणना पर वार-पलटवार

इसके बाद जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिसकी जाति का पता नहीं है, वह जाति जनगणना की बात कर रहे हैं। उनके इस बयान को लेकर संसद में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी दलों ने अनुराग ठाकुर से माफी की मांग कर रहे हैं।

राहुल गांधी ‘ड्रग्स’ लेते हैंः कंगना रनोट के दावे ने मचाई सनसनी, बोलीं- Rahul Gandhi का टेस्ट होना चाहिए कि कहीं वो Drugs का कंजम्प्शन तो… – Kangana Ranaut

अनुराग ठाकुर के ‘जाति’ संबंधी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है, मेरी बेइज्जती की है, लेकिन मुझे इनसे माफी भी नहीं चाहिए। आप मुझे जितना चाहें अपमानित कर सकते हैं, लेकिन आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि हम संसद में जाति जनगणना विधेयक पारित कराएंगे।

राहुल गांधी बनेंगे अगले प्रधानमंत्री… मशहूर लेखक चेतन भगत के दावे ने कांग्रेस को किया खुश तो BJP को दे गया गम – Chetan Bhagat

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H