रायपुर. आज छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश समेत कुल पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं. इन सभी राज्यों में मुख्य तौर पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुकाबला माना जा रहा है. इसी बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक खबर निकलकर सामने आ रही है. जिसमें कांग्रेस विधायक व प्रत्याशी सत्यनारायण शर्मा के अभिकर्ता ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए डाक मतपत्र में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. अभिकर्ता ने रायपुर ग्रामीण के डाक मतपत्र की पेटियां खुली होने का आरोप लगाया है.

बता दें कि रायपुर जिले के 7 विधानसभा सीटों के लिए थोड़ी देर बाद मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले डाकमत पत्र की गणना होगी. मतगणना सुबह 8:30 बजे से ईवीएम की होगी. 7 विधानसभा के भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी भी पहुंचे हुए है. बड़ी संख्या में अभी स्ट्रांग रूम के बाहर समर्थको की भीड़ लगी हुई है. कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा.