रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरु हो गई. सभी 27 जिला मुख्यालयों में मतों की गिनती की जा रही है. सबसे पहले डाकमत पत्र खोले गए और उनकी गिनती शुरु की गई है. डाकमत पत्रों के बाद सुबह  8.30 बजे से ईवीएम के ताले खोले जाएंगे. राजधानी रायपुर में सेजबहार स्थिति इंजीनियरिंग कालेज में मतगणना की जा रही है. मतगणना के लिए सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

मतगणना संंबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां

90 सीटों के लिए कुल 5184 मतगणनाकर्मी

1500 माइक्रो आब्जर्वर

प्रत्येक मतगणना कक्ष में 7-7 के कुल 14 टेबलों में गिनती

कवर्धा में सबसे ज्याद 30 राउंड में गिनती होगी

मनेन्द्रगण में सबसे कम 11 राउंड में गिनती होगी

बाकी जगहों में 20 राउंड में गिनती पूरी होगी

केन्द्रों में तीन स्तर की सुरक्षा

मतगणना कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर को छोड़कर सभी के लिए मोबाइल प्रतिबंधित

मतगणनाकर्मी और एजेंट अंदर पेन भी नहीं ले जा सके, सभी को कक्ष में पहुंचते ही पेन इत्यादि चीजें दी गई

आयोग द्वारा मतगणना की सभी प्रकियाओं की वीडियोग्राफी की जा रही है.

इन प्रमुख सीटों पर है सबकी नजर
राजनांदगांव-  सीएम रमन सिंह का मुकाबला पहली बार अटल की भतीजी करुणा शुक्ला से
मरवाही- पूर्व सीएम अजीत जोगी का मुकाबला भाजपा और कांग्रेस से (पहली बिना कांग्रेस के चुनाव)
कोटा-  अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़े मुकाबले में फंसी( ये भी पहली बार बिना कांग्रेस के चुनाव लड़ रही हैं)
अकलतरा- अजीत जोगी की बहु ऋचा जोगी बसपा की टिकट पहली बार चुनाव लड़ रही हैं
सक्ती- कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ. चरणदास महंत लंबे समय बाद विधान चुनाव लड़ रहे हैं(सीएम पद की दौड़ में हैं)
दुर्ग ग्रमीण- सांसद ताम्रध्वज साहू जो अपने पुराने प्रतिद्वंदी जागेश्वर साहू के खिलाफ लंबे समय बाद चुनाव लड़ रहे हैं (सीएम पद की दौड़ में हैं)
अंबिकापुर- टीएस सिंहदेव एक बार फिर अपने पुराने प्रतिद्वंदी के खिलाफ लड़ रहे हैं(सीएम पद की दौड़)
पाटन- भूपेश बघेल पीसीसी अध्यक्ष है लंबे समय बाद यहां मुकाबला कुर्मी समाज बनाम साहू समाज के उम्मीदवारों के बीच है( सीएम पद की दौड़ में हैं)