Rajasthan Teacher Salary: जयपुर. राजस्थान में पंचायतीराज के 20 हजार शिक्षक वेतन के मोहताज हो गए है. आलम ये है कि शिक्षकों को अब तक मार्च माह का वेतन नहीं मिला है.

अधिकारियों के मुताबिक पंचायतीराज विभाग के पास पीडी हैड के बजट का अभाव है. यह बजट फरवरी तक का ही था. अब मार्च महीने के वेतन के लिए बजट ही नहीं है. अब अगर पीडी बजट का इंतजाम नहीं हुआ तो शिक्षकों के सामने अप्रैल के वेतन का भी संकट खड़ा हो सकता है.

वेतन के अभाव में शिक्षकों के सामने लोन की किस्त चुकाने, बच्चों की फीस भरने, टीडीएस जमा कराने और घर खर्च चलाने के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. कई ब्लॉक ऐसे हैं जहां पहले ही पीडी खाते में अधिक बजट था.

इस कारण ऐसे ब्लॉकों में तो शिक्षकों को वेतन का भुगतान हो गया, लेकिन कई ब्लॉकों में या तो बजट ही नहीं है. या बजट की कमी के कारण सभी शिक्षकों को वेतन का भुगता नहीं हुआ. राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों को वेतन दिलाने के लिए मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री और वित विभाग को पत्र लिखा गया है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें