भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने क्रिकेट की दुनिया में कई अद्भुत रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. उनका जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के सभी प्रारूपों के कप्तान है.

रोहित शर्मा के जीवन से जुड़ी कुछ बातें

बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की माता का नाम पद्मा और पिता का नाम गुरुशंकर शर्मा है. रोहित का बचपन नागपुर में ही बीता था और उन्होंने वहां की पाठशाला में अध्ययन किया था. उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में 11 साल की उम्र में दाखिला लिया था. रोहित ने नागपुर क्रिकेट एकेडमी से अपने करियर शुरुआत की थी. रोहित शर्मा ने अपनी प्रेमिका रितिका सजदेह से साल 2015 में शादी किया था. इनकी शादी के समय का एक किस्सा काफी रोचक है. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

युवराज सिंह ने दी थी ये धमकी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नि रितिका शर्मा पहले से ही स्पोर्ट्स मैनेजर का काम करती थीं और युवराज सिंह को वो पहले से जानती थी और अनको वो अपना भाई मानती हैं. युवराज भी रितिका को अपनी बहन ही मानते हैं और जब रोहित किसी ब्रांड की शूटिंग के लिए पहुंचे, तो तब रोहित बताते हैं जब उन्होंने युवी पाजी को हेल्लो किया तो पाजी ने मेरी ओर देख कर फिर रितिका की और इशारा किया और कहा कि वो रितिका से बात करने की कोशिश भी न करे क्योंकि वो मेरी बहन है. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

और वो रितिका की तरफ देखने की कोशिश भी न करें, रोहित को किसी बात की भी कोई खबर नहीं थी और वो पूरी शूटिंग के दौरान रितिका को गुस्से भरी निगाहों से देखते रहे की आखिर वो कौन हो सकती है, जिसको रोहित जानते भी नहीं हैं और युवी ने उनको दूर रहने की भी धमकी दे दी. लेकिन रोहित के शॉट के दौरान रितिका उनके पास आकर जब उन से बोली की अगर उनको कोई मदद चाहिए हो तो वो कह सकते हैं. रितिका और रोहित के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ा और बात प्यार से शादी तक पहुंच गई. जिससे दूर रहने को मना किया गया उसी के साथ रोहित ने सात फेरे ले लिए.