Unicommerce ESolutions Limited IPO: यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ 6 अगस्त को खुलेगा. निवेशक इस आईपीओ के लिए 8 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे. 9 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्ट होंगे.

इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल ₹276.57 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ₹276.57 करोड़ मूल्य के 25,608,512 नए शेयर जारी कर रही है. कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं. Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …

न्यूनतम और अधिकतम कितना पैसा लगाया जा सकता है?

यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹102-₹108 तय किया है. खुदरा निवेशक न्यूनतम एक लॉट यानी 138 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹108 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,904 का निवेश करना होगा.

वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 1794 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹193,752 का निवेश करना होगा.

ग्रे मार्केट में यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस का प्रीमियम 27.78%

लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 27.78% यानी ₹30 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है. ऐसे में ऊपरी प्राइस बैंड ₹108 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹138 पर हो सकती है. हालांकि, इसका अंदाजा सिर्फ लगाया जा सकता है, शेयर की लिस्टिंग की कीमत ग्रे मार्केट की कीमत से अलग होती है. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

इश्यू का 10% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है

कंपनी ने इश्यू का 75% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आरक्षित किया है. इसके अलावा, 10% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है.